Samba : दिन-ब-दिन बड़ती ही जा रही है लोगों की समस्या....कब होगा समाधान ?
Sunday, Jul 13, 2025-07:06 PM (IST)

सांबा (अजय): सफाई कर्मियों की काम छोड़ो हड़ताल के चलते अब सांबा शहर में बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। शहर के हर चौराहे, दुकान के बाहर और गलियों में गंदगी के ढेर से उठ रही बदबू से अब लोगों का घर में रहना भी मुश्किल हो गया है।
ये भी पढ़ेंः 13 जुलाई के इतिहास पर छलका CM Omar Abdullah का दर्द, कहा - "हमारे नायकों को...'
वहीं दूसरी तरफ लंबे समय बाद फिर से शादियों का सीजन शुरू हुआ था और लोग खरीदारी करने के लिए बाजार में तो पहुंच रहे हैं, लेकिन चलने में भी परेशानी हो रही है। अगर सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म नहीं हुई तो यह स्थिति सांबा में परेशानी ला सकती है, लोग बीमार हो जाएंगे। इसके अलावा बड़ी ब्राह्मणा, विजयपुर और रामगढ़ बाजार की हालत भी इसी तरह की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here