Kashmir News: बर्फबारी और बारिश के बीच रेलवे ने दिखाया कमाल, घाटी में पहली बार पूरा रैक Unload,पढ़ें...

Saturday, Jan 24, 2026-05:28 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) :   जम्मू मंडल रेलवे ने कश्मीर घाटी में खाद्यान्न की सप्लाई में बड़ी सफलता हासिल की है। पहली बार 42 वैगनों का पूरा चावल रैक अम्बाला के संगरूर गुड्स शेड से अनंतनाग पहुंचा। हालांकि हाल ही में हुई बारिश और बर्फबारी के कारण अनलोडिंग में मुश्किलें थीं, लेकिन रेलवे कर्मचारियों ने पूरी मेहनत और तत्परता के साथ रैक को सफलतापूर्वक अनलोड किया। इस रैक में कुल 2768 टन चावल था। उत्तर रेलवे का जम्मू मंडल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल के नेतृत्व में, जम्मू-कश्मीर के खाद्यान्न वितरण नेटवर्क को और मजबूत करने में लगातार ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज कर रहा है। पहली बार 42 BCN का पूर्ण खाद्यान्न रैक अम्बाला मंडल के संगरूर गुड्स शेड से लोड होकर अनंतनाग गुड्स टर्मिनल तक पहुंचा।  

यह 42 BCN मालगाड़ी रैक भारतीय खाद्य निगम (FCI) के सहयोग से अम्बाला मंडल के संगरूर गुड्स शेड से लोड किया गया, जो अपने यह रिकॉर्ड समय और 24 घंटों के अंदर अनंतनाग गुड्स टर्मिनल पहुंचा । यह पहली बार है, जब कश्मीर घाटी में 42 वैगनों का पूरा रैक सीधे पहुंचा है, जिसमें लगभग 2768  टन चावल का भंडार था।  

PunjabKesari
 
हाल में हुई बारिश/बर्फबारी और प्रतिकूल मौसम के कारण अनलोडिंग में बाधा आ रही थी, जिसके बाद वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री उचित सिंघल के मार्गदर्शन से रेलवे कर्मचारियों द्वारा तत्परता दिखाई और अनलोडिंग की प्रक्रियाओं को सरलतापूर्वक पूरा किया गया।

 इस सफलता से घाटी में खाद्यान्न की उपलब्धता बढ़ेगी और NH-44 पर दबाव कम होगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री उचित सिंघल के अनुसार, यह सफलता कश्मीर घाटी की लॉजिस्टिक्स क्षमता को बढ़ाती है और स्थानीय व्यापारियों व आम जनता के लिए आवश्यक वस्तुओं (Essential Commodities) की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करती है।

उत्तर रेलवे जम्मू-कश्मीर में खाद्य सुरक्षा और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, विशेष रूप से सर्दियों के दौरान जब सड़क मार्ग अक्सर बंद हो जाते हैं। रेलवे द्वारा यह त्वरित कदम एक गेम-चेंजर साबित हो रहा है।

इससे पहले 21 BCN का अनंतनाग गुड्स टमिर्नल पर पहली बार खाद्यान्न  का पूर्ण रैक सफलता पूर्वक हैंडल किया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News