ऐतिहासिक Mughal Road पर हुआ ताजा हिम्पात, बर्फ की सफेद चादर से लिपटा इलाका

Friday, Jun 21, 2024-04:33 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : वर्तमान समय में एक ओर जहां अधिकतर देश बुरी तरह प्रचंड गर्मी से झूज रहा है, रोजाना भारी संख्या में लोग हीट वेव का शिकार होकर काल के ग्रास में समा रहे हैं, वहीं इसी बीच जून महीने में शुक्रवार को पुंछ जिले की ऐतिहासिक मुगल रोड पर हुए ताजा हिम्पात ने पूरे क्षेत्र को सर्दी के आगोश में ले लिया है। जबकि इस मार्ग से सफर करने वाले लोगों ने अपनी गाड़ियां रोककर बर्फबारी का आनन्द लिया और लोगों ने यादगार हेतु फोटो भी खींचे। 

ये भी पढे़ंः  युवाओं को सशक्त बनाना व J&K में बदलाव लाना ही एकमात्र लक्ष्य: LG Manoj Sinha

पुंछ-राजौरी जिले को कश्मीर घाटी से कम समय में जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड पर वीरवार देर रात एक बार फिर से ताजा बर्फबारी शुरू हुई, जिस कारण सारा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढंक गया और मनोरम दृश्य ने वहां से सफर करने वाले लोगों को आकर्षित किया। लोगों ने जमकर बर्फबारी का आनन्द लिया, वहीं पहाड़ों के साथ मुख्य सड़क पर भी कई इंच सफेद बर्फ की चादर बिछ गई। जिस कारण मुगलरोड पर यातायात व्यवस्था पर भी असर दिखाई दिया। पुंछ तथा राजौरी जिले से कश्मीर घाटी की ओर जा रहे कुछ यात्रियों ने बात करते हुए कहा कि आज का दृश्य सच में कुदरत का करिश्मा है। पूरा देश जहां हीट वेव से झूज रहा है, वहीं यहां पर बर्फ पड़ रही है। इनका कहना था कि पुंछ राजौरी में भी गर्मी काफी है और लोगों को गर्मी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, परंतु मुगल रोड पर ताजा बर्फबारी स्वर्ग का एहसास करवाती है।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News