उधार लेकर बच्ची का इलाज करवाने आया था व्यक्ति, अस्पताल में हुआ इस वारदात का शिकार
Friday, Aug 09, 2024-11:41 AM (IST)
जम्मू: उधार लेकर जम्मू में अपनी बच्ची का उपचार करवाने आया एक व्यक्ति यहां पर ठगी का शिकार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : NIA का बड़ा Action, पाकिस्तानी हैंडलर समेत 4 के खिलाफ की यह कार्रवाई
जानकारी देते पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी बच्ची का उपचार करवाने के लिए अस्पताल आया था। इस दौरान उसे चांद नगर में 2 युवक मिले और बताया कि वह एमरजैंसी के चलते पंजाब के निजी अस्पताल में अपने बच्चे के उपचार के लिए जा रहे हैं। उन्हें पांच-पांच सौ के नोट चाहिएं, इसके बदले में वह उसे 100 रूपए के नोट 20,000 रूपए दे देंगे। व्यक्ति ठगों की बातों में आ गया और अपनी जेब में पड़े 18,000 रुपए उसे दे दिए। व्यक्ति ने बताया कि ठगों ने उसे पैसों से भरा लिफाफा दे दिया और बोला कि 2,000 रूपए वह कल अस्पताल में वापस आने के बाद ले लेंगे। व्यक्ति ने जब लिफाफा खोला तो उसमें केवल एक सौ का नोट और नीचे अखबारें लिपटी हुई थीं। इसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई। वहीं स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए दुकानदारों व लोगों से पैसे एकत्रित कर व्यक्ति की सहायता की।