Hospital की पार्किंग में बड़ा हादसा, मौके पर मच गई अफरा-तफरी

Saturday, Jan 18, 2025-10:33 AM (IST)

डोडा(पारुल दुबे): जी.एम.सी. एसोसिएटेड अस्पताल के बाहर एक घटना का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अस्पताल की पार्किंग में खड़ी एक कार जल गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ेंः Vaishno Devi जाने वाले भक्तों के लिए जरूरी Update, Jammu की कई ट्रेनें रद्द, जाना है तो...

जानकारी के अनुसार रात के 1 बजे डोडा जी.एम.सी. एसोसिएटेड अस्पताल की पार्किंग में खड़ी एक अज्ञात गाड़ी रेनॉल्ट डस्टर में आग लग गई। गाड़ी का नंबर DL 8CZ  1654 है। गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जी.एम.सी. कर्मचारियों का कहना है कि जैसे ही उन्होंने गाड़ी में आग देखी तो फायर इमरजेंसी और पुलिस को फोन किया। इसके बाद टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ेंः मंजिल की जगह शमशान पहुंचा रहा यह National Highway, अब तक छीनी हैं कई जिंदगियां

जी.एम.सी. की पार्किंग के बगल में ऑक्सीजन प्लांट है, जिसमें आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए जी.एम.सी. कर्मचारियों ने कहा कि अस्पताल में अवैध पार्किंग होती है, जिस पर नजर नहीं रखी जाती। जिला अस्पताल चौकी अस्पताल से दूर है, जिसके कारण अस्पताल सुरक्षित नहीं है, जबकि जिला अस्पताल चौकी अस्पताल में ही होनी चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News