School में तिलक न लगाकर आने के मामले में 5 लोगों पर FIR दर्ज
Saturday, Nov 30, 2024-06:31 PM (IST)
जम्मू ( तनवीर ) : स्कूल में तिलक न लगाकर आने के मामले में जम्मू पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। 26.11.2024 को सुबह की सभा को बाधित करने, छात्रों और कर्मचारियों को अपमानजनक व्यवहार से परेशान करने, बिना सहमति के वीडियो रिकॉर्ड करने, इसे सोशल मीडिया पर सांझा करने और मौखिक धमकियां देने के लिए पांच व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि पुलिस स्टेशन कनाचक में धारा 329(3), 132, 352 और 351(3) बीएनएस (एफआईआर संख्या 185/2024) के तहत मामला दर्ज किया गया है और वर्तमान में जांच चल रही है।
ये भी पढ़ेंः बेजुबान को लेकर पसीजा लोगों का दिल, 4 दिन से भूखा-प्यास से तड़प रहा था...
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here