लोगों को चूना लगाने वाला फाइनांसर Arrest, पुलिस ने 5 जगहों पर रेड कर सील की संपत्ति

3/22/2024 11:00:50 AM

जम्मू: भोले-भाले लोगों को कमेटियों व निवेश के नाम पर कथित तौर पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के घर, दफ्तर सहित 5 जगहों पर पुलिस ने रेड की। आरोपी फाइनांसर स्वयंभू की संपत्ति को पुलिस ने सील कर दिया। 

यह भी पढ़ें :  Jammu Kashmir Weather Update : जानें आने वाले दिनों के मौसम का हाल

एक शिकायतकर्ता ने बताया कि लोगों को 72 माह में निवेश की राशि को दोगुना करने का लालच देता था। एक पूर्व सैनिक के अनुसार उसने इस फाइनांस कंपनी में रिटायरमैंट के बाद वर्ष 2018 में 37 लाख रुपए जमा करवाए थे, परन्तु उसे कोई पैसा वापस नहीं मिला। मौके पर मौजूद एस.डी.पी.ओ. जाहिर अब्बास के अनुसार आरोपी व उसके साथियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। लगभग 5 जगहों पर छापेमारी कर काफी बड़ी मात्रा में नकदी और खातों की डिटेल, जमीन के दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें :  बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

नरवाल में स्थित आरोपी की संपत्ति, तोप शेरखानीया में स्थित आरोपी के घर और सुभाष नगर जलेबी मोड़ पर स्थित कार्यालय को सील कर दिया गया है। पुलिस ने फाइनांसर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं फाइनांस दफ्तर के बाहर मौजूद लोगों का आरोप था कि आरोपी ने निवेश व कमेटियों के नाम पर लगभग 250 लोगों को चूना लगाया है। 


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News