महिला ASI की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ/त, इस हाल में मिला शव
Sunday, Jul 27, 2025-04:53 PM (IST)

जम्मू (निश्चय): पुलिस विभाग में ए.एस.आई. के पद पर तैनात कुलबीर कौर (52) का शव रविवार को उनके सरकारी आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से झूलता हुआ पाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुलबीर कौर लोअर गाड़ीगढ़ की निवासी थीं। उनकी जल्द ही पदोन्नति होकर सब-इंस्पेक्टर बनने वाली थी। सुत्रों के अनुसार कुलबीर कौर लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं और इससे मानसिक तनाव में थीं। लिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here