राजौरी में बेखौफ आतंक, मौके पर रंगे हाथों लोगों ने किया काबू
Thursday, Sep 04, 2025-03:06 PM (IST)

राजौरी (शिवम बख्शी) : इलाके में चोर बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कई दिनों चोरी की घटना अंजाम दे रहे चोरों को लोगों ने मौके से काबू कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, जिला राजौरी के बथूनी क्षेत्र में स्थानीय लोगों की सजगता से चोरी की वारदात को अंजाम देने आए 2 चोरों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
काबू किए गए चोरों ने बीते कई दिनों में इलाके में कई चोरियों को अंजाम दिया गया था। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने दोनों को घेरकर काबू किया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। बाद में दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here