पड़ोसी देशों को लेकर बोले फारूक अबदुल्ला, पाकिस्तान और श्रीलंका को लेकर कही यह बात

Thursday, Aug 08, 2024-11:08 AM (IST)

जम्मू-कश्मीर: बंगलादेश में हालात के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और नैशनल कांफ्रैंस (नैकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भारत अकेला रह गया है, क्योंकि उसका कोई भी पड़ोसी अब उसका मित्र नहीं है।

यह भी पढ़ें :  अंतिम चरण में Amarnath Yatra, इस दिन गुफा के लिए रवाना होगी पवित्र छड़ी मुबारक

उन्होंने कहा कि बंगलादेश एक अलग मुद्दा है, उनके देश का एक अलग मुद्दा है। बंगलादेश में शेख हसीना भारत समर्थक थीं, लेकिन वहां के लोग भारत समर्थक नहीं थे। जब तक वह शासन कर सकती थीं, किया। अब भारत को खतरों से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज कोई भी पड़ोसी हमारा मित्र नहीं है। हम अकेले हैं, चाहे वह पाकिस्तान हो, नेपाल हो, बंगलादेश हो या श्रीलंका हो। अफसोस की बात यह है कि इस बड़े भाई (भारत) ने छोटे भाइयों (पड़ोसी देशों) को नाराज कर दिया है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News