Kashmir: सेब के बागों पर मंडराया खतरा, रेलवे प्रोजेक्ट के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा
Thursday, Jan 08, 2026-02:42 PM (IST)
शोपियां ( मीर आफताब ) : कीगाम में प्रस्तावित रेलवे प्रोजेक्ट के खिलाफ सेब किसानों का उग्र विरोध देखने को मिला, जहां बड़ी संख्या में बागवान सड़कों पर उतर आए। किसानों ने आरोप लगाया कि बिना उनकी सहमति और परामर्श के रेलवे लाइन का काम शुरू किया जा रहा है, जो उपजाऊ सेब के बागों से होकर गुजरेगी और इससे हजारों परिवारों की आजीविका पर सीधा खतरा मंडरा रहा है।
सेब किसानों ने प्रस्तावित रेलवे प्रोजेक्ट के खिलाफ कीगाम में विरोध प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए। किसानों ने कहा कि प्रस्तावित रेलवे लाइन उपजाऊ सेब के बागों से होकर गुजरेगी और उनकी कमाई के एकमात्र सोर्स को भारी नुकसान पहुंचाएगी।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने बाग मालिकों से सलाह किए बिना शुरुआती काम शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ कोई सही सर्वे या मुआवज़ा प्लान शेयर नहीं किया गया है।
फ़ेडरेशन के नेताओं ने प्रोजेक्ट अलाइनमेंट को तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने सरकार से बागवानी की जमीन और सेब की खेती पर निर्भर हजारों परिवारों की रोजी-रोटी की रक्षा करने की अपील की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
