Bandipora: प्रसिद्ध धार्मिक नेता का निधन, हजारों लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए
Sunday, Aug 18, 2024-01:32 PM (IST)
बांदीपोरा ( मीर आफताब ) : बांदीपोरा जिले के ओगाम गांव के निवासी और तबलीगी जमात बांदीपोरा के पूर्व अमीर नूर उल हसन काजी का रविवार सुबह श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) में निधन हो गया। शुक्रवार को बांदीपोरा शहर में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
ये भी पढ़ेंः हथियार लाइसैंस घोटाला: खंडपीठ ने यू.टी. प्रशासन को लगाई फटकार, टिप्पणी में कही बड़ी बात
काजी को तुरंत उन्नत चिकित्सा उपचार के लिए एसकेआईएमएस ले जाया गया, जहां उनकी जान बचाने के लिए कई सर्जरी की गईं। मेडिकल टीम के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, वह ठीक नहीं हो पाए और आज सुबह उनका निधन हो गया।
ये भी पढ़ेंः 'DPAP' के बाद अब इस पार्टी को लगा झटका, वरिष्ठ नेता ने टिकट के जुगाड़ में बदला पाला
काजी के अंतिम संस्कार (नमाज-ए-जनाजा) में हजारों लोग शामिल हुए और जन्नत में उनकी शांति के लिए प्रार्थना की। उनके निधन की खबर से पूरे समाज में शोक की लहर दौड़ गई है तथा विभिन्न क्षेत्रों से शोक संदेश आ रहे हैं।