Rajouri पर फिर मंडराया बीमारी का खतरा, एक साथ कई लोग पड़े बीमार

Thursday, Jun 05, 2025-01:19 PM (IST)

राजौरी  ( शिवम ): राजौरी जिले में एक बार फिर से बीमारी का खतरा मंडरा रहा है। जानकारी के अनुसार राजौरी के नियंत्रण रेखा से सटे एक दूरस्थ गांव में दूषित पानी से संक्रमण फैलने की आशंका के बीच अब तक 8 ग्रामीणों को राजौरी सरकारी मैडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जबकि करीब 30 मरीजों का प्राथमिक उपचार मोबाइल स्वास्थ्य टीम द्वारा मौके पर ही किया गया।

यह मामला जिला राजौरी के बगला पंचायत के कोटली गांव का है, जो एल.ओ.सी. के निकट स्थित है। इस गांव में अधिकतर परिवार घुमंतू (नोमाड) समुदाय से संबंधित हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले एक परिवार के सदस्य अचानक बीमार हुए, जिसके बाद पिछले 36 घंटों के भीतर कई अन्य परिवारों में भी दस्त, डिहाइड्रेशन और अत्यधिक कमजोरी जैसे लक्षण देखने को मिले।

ये भी पढ़ेंः  J&K में Corona के मामलों में बढ़ौतरी, प्रशासन ने लोगों से की अपील

एक ग्रामीण ने बताया कि हमारे आठ से नौ लोग इस समय राजौरी अस्पताल में इलाजरत हैं और गांव के कई अन्य लोग भी बीमार महसूस कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि बीमारी का कारण दूषित पानी हो सकता है। अधिकारियों ने गांव के जल स्रोतों, खासकर उस प्राकृतिक कुएं से पानी के नमूने लिए हैं, जिससे अधिकांश परिवार पानी भरते हैं।

अधिकारियों के अनुसार, अब तक आठ मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनमें एक बुजुर्ग मरीज की हालत गंभीर होने के कारण उसे आई.सी.यू. में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर तैनात हैं और हालात पर नजऱ बनाए हुए हैं। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों से फिलहाल उबालकर या फिल्टर किया हुआ पानी पीने की अपील की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News