Jammu Kashmir में फर्जी सरकारी अफसर का भंडाफोड़, पुलिस ने लोगों से की अपील
Friday, Sep 12, 2025-10:40 PM (IST)

गांदरबल (मीर आफ़ताब): गांदरबल पुलिस ने एक कुख्यात ठग के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो खुद को ऊंचे सरकारी अफसर बताकर लोगों को ठग रहा था। पुलिस ने आरोपी इलियास हामिद भट, पुत्र अब्दुल हामिद भट, निवासी बकुरा गांदरबल के खिलाफ थाना गांदरबल में एफआईआर नंबर 136/2025 दर्ज की है।
जांच में सामने आया है कि आरोपी कभी खुद को डीवाईएसपी (NIA), कभी कश्मीर यूनिवर्सिटी का एडमिनिस्ट्रेटर और कभी प्रवर्तन निदेशालय (ED) का सीनियर अफसर बताता था। ऊंचे पदों का झांसा देकर वह लोगों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठता था। इस काम के लिए उसने फर्जी नियुक्ति आदेश और नकली पहचान पत्र भी तैयार किए थे।
कोर्ट से वारंट मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर तलाशी ली और वहां से कई फर्जी दस्तावेज़, नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र बरामद किए। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी श्रीनगर के निशात थाने में इसी तरह का मामला दर्ज हो चुका है। गांदरबल पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी इस व्यक्ति ने धोखा दिया है, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here