हादसे दौरान गिरा ट्रांसफार्मर, 20 घंटे बाद भी नहीं खुली बिजली विभाग की नींद, बिजली सप्लाई ठप्प
Wednesday, Nov 06, 2024-06:55 PM (IST)
बिश्नाह: बिश्नाह विधानसभा के अधीन व पी.डी.डी. सब-डिवीजन बड़ी ब्राह्मणा के अधीन आते गांव चक मुरार में बीते मंगलवार को सड़क किनारे लगाया गया ट्रांसफॉर्मर किसी अज्ञात वाहन द्वारा उसे टक्कर मार नीचे गिरा दिया गया।
इसके चलते जहां एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते बचा और जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, मगर तब से खबर लिखे जाने तक 20 के करीब घंटे बीत जाने के बाद तक भी उक्त ट्रांसफॉर्मर को अपने स्थान पर पहुंचाना या उसके स्थान पर नया ट्रांसफॉर्मर लगाना बिजली विभाग की तरफ से उचित नहीं समझा गया। इसके चलते ग्रामीणों में संबंधित विभाग के प्रति काफी रोष देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ेंः सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, नगर बनने लगा गंदगी का ढेर
ग्रामीणों ने कहा कि मंगलवार शाम करीब 6 बजे के आसपास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से यह ट्रांसफॉर्मर नीचे गिर गया था, जिसके बाद हमने नीचे से लेकर ऊपर तक बिजली विभाग के सभी लोगों को इस हादसे से अवगत करवाया, मगर इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी ने इसकी सुध लेना मुनासिब नहीं समझा।
उन्होंने कहा कि हम इतना भगवान का शुक्र मनाते हैं कि हादसे में किसी की जान नहीं गई और यह हादसा है किसी ने जानबूझकर नहीं किया, मगर ऐसे तो बिजली विभाग कभी स्मार्ट मीटर तो कभी कोई नया रूल लेकर आ जाता है। वहीं जब लोगों को बिजली देने की बारी आती है तो विभाग कुंभकर्ण की नींद सो जाता है। इसके चलते प्रशासन की सभी बातें हवा-हवाई लगती हैं या फिर यह विभागीय लोग जानबूझकर काम करना नहीं चाहते। यह भी एक जांच का विषय है।
ये भी पढ़ेंः एक बार फिर सुर्खियों में J-K का यह अस्पताल, मरीजों के साथ इस तरह की जा रही लूट
लोगों ने कहा कि इस हादसे के कारण प्रभावित हुई बिजली सप्लाई को संबंधित विभाग द्वारा समय रहते सुचारू कर लोगों को समस्या से निजात दिलानी चाहिए।