Kashmir में फिर शुरू हुई मुठभेड़, सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हो रही ताबड़तोड़ Firing
Tuesday, Nov 12, 2024-12:16 PM (IST)
कुपवाड़ा(मीर आफताब): उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नागमर्ग जंगल क्षेत्र में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
यह भी पढ़ें : इस साल Jammu के 8 जिले Terrorist Attacks से दहले, 13 आतंकवादियों समेत इतने लोगों की हुई मौत
अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीमों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया तो मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि जब तलाशी दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवाब दिया गया और मुठभेड़ शुरू हो गई। रिपोर्ट दर्ज होने तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी थी।
यह भी पढ़ें : Kashmir घूमने आने वालों के लिए जरूरी खबर, इन Highways को किया गया बंद
गौरतलब है कि बांदीपोरा, कुपवाड़ा और सोपोर इलाकों के बाद उत्तरी कश्मीर में यह 5वीं मुठभेड़ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here