Alert! घरों के अंदर रहें लोग... जारी हो गए Emergency Number

Tuesday, Aug 26, 2025-01:46 PM (IST)

रियासी (अमित शर्मा) : जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही बारिश ने कोहराम मचा रखा है। लोगों में डर और सहम का माहौल देखा जा रहा है। वहीं जिला रियासी में लगातार खराब मौसम और बारिश के चलते प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ समय तक बारिश और गरज-तूफान जारी रहने की संभावना है। ऐसे में रियासी पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे घरों के अंदर रहें और नदियों व अन्य जलाशयों के नजदीक न जाएं। रियासी पुलिस ने कहा है कि किसी भी तरह की आपात स्थिति में लोग तुरंत पुलिस और प्रशासन से संपर्क करें। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

आपातकालीन संपर्क नंबर

  • पुलिस नियंत्रण कक्ष रियासी -96228-56295/112
  • एसएसपी रियासी 70510-03200
  • अतिरिक्त एसपी रियासी 94191-13159
  • अतिरिक्त एसपी कटरा 70510-03202
  • डिप्टी एसपी मुख्यालय रियासी 70510-03205 
  • डिप्टी एसपी पीसी पौनी 70069-53334
  • उप पुलिस अधीक्षक भवन 70510-03203
  • एसडीपीओ कटरा 70510-03204
  • एस.डी.पी.ओ अरनास 70510-03206
  • एस.डी.पी.ओ माहौर 70510-03207
  • SHO पी/एस भवन 70510-03211
  • SHO P/S कटरा 7051003212
  • SHO P/S रियासी 70510-03213
  • SHO P/S पौनी 70510-03214
  • SHO P/S रान्सू 70510-03215
  • एस एच ओ पी/एस अर्नास 70510-03216
  • थाना प्रभारी, चौकी चस्साना 70510-03217
  • थाना प्रभारी, चौकी माहोरे 70510-03218

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News