कुंडी डालने वाले सावधान ! बिजली विभाग ने शुरू की ताबड़तोड़ कार्रवाई
Friday, Jan 03, 2025-04:08 PM (IST)
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : एक्सईएन बिजली विभाग आफताब अहमद के दिशा-निर्देश पर पुंछ में बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी एवं अवैध कनेक्शन के खिलाफ जारी ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। वीरवार को विभागीय दस्ते ने नगर स्थित मोहल्ला डुन्गस एवं मोहल्ला पुलिस लाइन क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में भारी संख्या में विभागीय आधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। विभागीय दस्ते द्वारा इस अभियान के तहत लोगों के घरों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जाकर बिजली के कनेक्शन की जांच की और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की। दस्ते ने लोगों के बिजली के मीटर की जांच कर त्रुटियां पाए जाने पर उन्हें सुधारने के निर्देश दिए, जबकि अवैध कनेक्शन काट कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
ये भी पढ़ेंः Impotent News: अगर आप भी करने वाले हैं हवाई यात्रा तो पढ़ें जरूरी सूचना
वहीं दस्ते में शामिल अधिकारियों ने लोगों को अपने बिजली के कनेक्शन को आवश्यकता अनुसार रिवाइज करने तथा बिजली के बकाया बिलों का फौरन भुगतान करने के लिए कहा है। गौरतलब है कि बिजली विभाग द्वारा बीते कई दिनों से लगातार अभियान चलाकर बिजली चोरी एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान की जानकारी पंजाब केसरी को देते हुए एक्सईएन बिजली विभाग आफताब अहमद ने कहा कि विभाग द्वारा अब तक 50 के करीब अवैध कनेक्शन काटे गए। कई कनेक्शन रिवाइज किए गए। ये अभियान आगे भी जारी रहेगा हम उपभोक्ताओं को अनुरोध करते हैं कि वे नियमों का पालन कर विभाग का सहयोग करें व अपने बिजली के बिलों का समय पर भुगतान करें, ताकि विभाग द्वारा निर्विघन बिजली आपूर्ति की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here