शुरु होते ही स्थगित हो गई विधानसभा की कार्यवाही, अब इतने बजे शुरु होगा Assembly Session
Wednesday, Apr 09, 2025-11:08 AM (IST)

जम्मू(उदय): जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को सदन की कार्यवाही में आज भी खूब हंगामा देखने को मिला। इस दौरान बढ़ते हुए शोरशराबे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को एक बजे तक स्थगित कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः किसानों के लिए Good News, कृषि विभाग ने लिया यह फैसला
जानकारी के अनुसार सत्र की कार्यवाही शुरु होते ही नेकां विधायकों ने फिर वक्फ बिल को लेकर चर्चा की मांग रखी। इस पर भाजपा ने नो स्कोप के नारे लगाए और इस बीच हंगामा शुरू हो गया। फिर भाजपा विधायक वेल में आकर बैठ गए कि प्रश्न काल शुरु किया जाए। इसके साथ ही भाजपा के बलवंत मनकोटिया ने स्थगन प्रस्ताव लाया था कि बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा की जाए जिसे स्पीकर ने नामंजूर कर दिया। इस पर हंगामा और बढ़ गया और स्पीकर ने दोपहर एक बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
यह भी पढ़ेंः जमीनी विवाद में परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, पढ़ें पूरी खबर
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here