कुपवाड़ा में Drug Network पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने किए अहम खुलासे
Thursday, Apr 17, 2025-02:53 PM (IST)

कुपवाड़ा ( मीर आफताब ) : कुपवाड़ा पुलिस ने एक अभियान के तहत एक महिला समेत तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसके चलते 1.71 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ भी बरामद किया गया है। एसएसपी कुपवाड़ा गुलाम जीलानी वानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस गिरफ्तारी की जानकारी दी।
ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में अब कैसा रहेगा मौसम.... जानें अगले 1 हफ्ते का हाल
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग दक्षिण कश्मीर के निवासी हैं और ये लंबे समय से अवैध नशे के व्यापार में संलिप्त थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुपवाड़ा में एक ऑल्टो कार में सफर कर रहे संदिग्धों को पकड़ लिया।
ये भी पढ़ेंः Samba में युवक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार, मौके पर मौ*त
यह कार्रवाई क्षेत्र में ड्रग्स के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों को दर्शाती है। गिरफ्तार व्यक्तियों के नेटवर्क और कनेक्शन का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here