J&K: इस इलाके में बिजली-पानी की सेवाएं ठप, लोगों में मची हाहाकार

Friday, Aug 29, 2025-04:26 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू संभाग में हुई तेज़ बारिश के बाद जिस तरह बाढ़ ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया, उसी तरह अगर हम जम्मू शहर की बात करें तो वहां सूर्यपुत्री तवी ने जब अपना भयंकर रूप दिखाया, तो लोगों के होश उड़ गए।

इसी बीच जम्मू में पानी और बिजली की सेवाएं पूरी तरह ठप हो गईं। कई जगहों पर बिजली के खंभे गिर गए और सूर्यपुत्री तवी में बह गए। जल शक्ति विभाग भी इस आपदा से नहीं बच पाया; उनकी पानी की पाइपलाइनें भी तवी में बह गईं।

बिजली और पानी की सेवाएँ बंद होने के बाद जम्मू में हाहाकार मच गया है। लोग सड़कों पर उतरने लगे हैं। आज बिजली और पानी की समस्या को लेकर डोगरा फ्रंट के प्रधान अशोक गुप्ता और उनके साथियों ने बिजली विभाग और जल शक्ति विभाग के ख़िलाफ़ ज़ोरदार प्रदर्शन किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News