E-Rickshaw चालकों का कमिश्नर दफ्तर के बाहर जोरदार प्रदर्शन, प्रशासन से की ये मांग
Tuesday, Jul 29, 2025-06:42 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर में ई-रिक्शा चालकों का गुस्सा एक बार फिर सड़क पर नजर आया। ट्रैफिक पुलिस द्वारा तय रूटों के उल्लंघन पर ई-रिक्शा चालकों के लगातार चालान किए जा रहे हैं। इसी के विरोध में आज बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालकों ने अपने वाहन ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के दफ्तर के बाहर खड़े कर दिए और जोरदार प्रदर्शन किया।
चालकों का कहना है कि ई-रिक्शा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट सिटी मिशन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम हैं। इनका उद्देश्य पेट्रोल-डीजल की खपत को कम करना है, लेकिन ट्रैफिक विभाग हमें ठीक से काम करने नहीं दे रहा।
प्रदर्शन के दौरान ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष गौरव कपूर ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से मुलाकात की और अपनी मांगें रखीं। इसके बाद ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने जम्मू आरटीओ और एसएसपी ट्रैफिक फ़ारूक़ क़ैसर को मौके पर बुलाया। यूनियन और अधिकारियों के बीच बातचीत हुई, जिसमें समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की गई। फिलहाल, बातचीत के बाद कुछ राहत की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन ई-रिक्शा चालक चाहते हैं कि जल्द से जल्द स्पष्ट रूट तय किए जाएं और बेवजह चालान बंद किए जाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here