DPAP ने जारी की एक और Candidate List, जानें कौन हैं वो 10 उम्मीदवार जिन्हें मिला चुनाव लड़ने का मौका

Wednesday, Sep 04, 2024-01:07 PM (IST)

जम्मू: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डी.पी.ए.पी.) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर में अपने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। गुलाम नबी आजाद ने पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली में उम्मीदवारों को लेकर बैठक की।

यह भी पढ़ें :  J&K : राहुल गांधी की रैली आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, देखें तस्वीरें

बैठक के बाद आजाद ने 10 उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया जिनमें पूर्व मंत्री चौधरी गारू राम को जम्मू-आर.एस. पुरा सीट से डी.ए.पी.ए. का उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि गौरव चोपड़ा को जम्मू वैस्ट, सौबत अली चौधरी को गांधी नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, BJP इस दिन जारी करेगी Manifesto

वहीं, हीरा लाल अबरोल को जम्मू ईस्ट, विनोद मिश्रा को साम्बा सीट, जम्मू नार्थ से महेश्वर को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी प्रकार जम्मू के मढ़ से अशोक भगत, बनी विधानसभा से गौरी शंकर, कालाकोट-सुंदरबनी से पूर्व विधायक अशोक शर्मा और रामनगर से संदीप कुमार सरमल को टिकट दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News