अब... अस्पतालों में Doctors के लॉकर्स की होगी जांच, आदेश हुए जारी
Monday, Nov 17, 2025-05:22 PM (IST)
जम्मू ( तनवीर सिंह ) : दिल्ली ब्लास्ट और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित नौगांव में हुए विस्फोट के बाद पूरे केंद्र शासित प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में अब डॉक्टरों के लॉकर्स की भी जांच की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टरों के नाम सामने आने और जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से तार जुड़ने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है। इसी को ध्यान में रखते हुए श्री महाराजा गुलाब सिंह (SMGS) हॉस्पिटल, शालामार के सुपरिंटेंडेंट डॉ. दारा सिंह ने अस्पताल में मौजूद सभी डॉक्टरों के लॉकर्स की जांच के आदेश जारी किए हैं।
बताया जा रहा है कि अस्पताल में तैनात कुछ डॉक्टर पहाड़ी इलाकों से आते हैं, जिनके लिए विशेष रूप से लॉकर्स अलॉट किए गए हैं। दिल्ली ब्लास्ट के बाद जब डॉक्टरों से लगातार पूछताछ की जा रही है, उसी को देखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है।
अस्पताल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर जांच कर रही हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते पकड़ा जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
