J-K चुनाव: जिला निर्वाचन अधिकारी का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को जारी किए दिशा-निर्देश

Friday, Sep 20, 2024-07:02 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : जिला निर्वाचन अधिकारी पुंछ विकास कुंडल ने जिले में आयोजित होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के सुगम सफल एवं सुरक्षित आयोजन को लेकर जिले की सुरनकोट एवं मेंढर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुनावों हेतु लगाए गए विभिन्न नाकों का औचक निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर आदर्श आचार संहिता के पालन का भी जायजा  लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ेंः Jammu Crime: देर रात चला अभियान, Police ने कई वाहनों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों संग चुनाव सम्बन्धी तैयारियों पर बैठक भी आयोजित की जिसमें पूरे हालात का जायजा लेने के बाद कई तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया जबकि महत्वूपर्ण मुद्दों पर चर्चा के बाद कई एहम फैसले भी लिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षाबलों को निर्देश देते हुए सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा मजबूत करने तथा मतदान केंद्र तक आने वाले सभी मतदाताओं को हर सुविधा प्रदान कर शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए कहा। निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर स्वीप टीम के सदस्यों से भी मुलाकात की जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरे के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News