Maa Vaishno Devi आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत ! जानें क्या है पूरा मामला

Saturday, Oct 04, 2025-01:22 PM (IST)

कटरा ( अमित शर्मा ) :  आगामी त्योहारों के सीजन को देखते हुए कटरा में कंट्रोलर लीगल मेट्रोलोजी जम्मू-कश्मीर, राजिंदर सिंह तारा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कटरा के व्यापारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों में नई जीएसटी दरों के बारे में जागरूकता फैलाना था ताकि वे अपने ग्राहकों को सही मूल्य पर सामान उपलब्ध करा सकें और सरकारी नियमों का पालन कर सकें। 

कंट्रोलर लीगल मेट्रोलोजी राजिंदर सिंह तारा ने उपस्थित व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार ने हाल ही में GST दरों में कमी की है, इसलिए दुकानदारों को चाहिए कि वे नई दरों के अनुसार ही बिल काटें और अपने बिलिंग सॉफ्टवेयर को भी अपडेट करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि 22 सितंबर के बाद से सभी व्यापारियों को नई GST दरों के अनुसार बिल जारी करना अनिवार्य होगा।

गौरतलब है कि जब व्यापारी नई दरों के हिसाब से बिल काटेंगे तो वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी और मां वैष्णो देवी में आने वाले श्रद्धालुओं को भी राहत मिलेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News