J&K के इन इलाकों में तबाही ही तबाही ! गाड़ियां व बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त, जनजीवन प्रभावित
Saturday, Jul 12, 2025-12:19 PM (IST)

कुपवाड़ा ( मीर आफताब ) : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लंगेट क्षेत्र में तेज हवाओं ने कहर बरपाया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और व्यापक स्तर पर संपत्ति तथा बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। खासतौर पर काजियाबाद और क्रालगुंड बाजार इलाकों में तेज हवाओं के चलते सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियां छतों और बिजली के खंभों के गिरने से क्षतिग्रस्त हो गईं। शुरुआती रिपोर्टों में भारी नुकसान की आशंका जताई गई है।
इसके अलावा, पूरे क्षेत्र में कई बिजली के तार, छतें और अन्य बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई। पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और निवासियों से अपनी सुरक्षा के लिए घर के अंदर रहने और क्षतिग्रस्त बिजली के ढांचे से दूर रहने का आग्रह किया। सड़कों को साफ करने और सामान्य यातायात बहाल करने के लिए मरम्मत कार्य भी शुरू हो गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here