Jammu News : बिजली बिल न भरने वालों पर विभाग का Action

3/19/2024 2:38:18 PM

पुंछ: बिजली विभाग के एक्स.ई.एन. आफताब अहमद के दिशा निर्देश पर ए.ई.ई. मोहम्मद फजल तथा ए.ई. अभिनव डाबर की अध्यक्षता में गठित विशेष दस्ते ने सोमवार को चौथे दिन भी लगातार मुहिम चलाते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानून का डंडा चलाया।

यह भी पढ़ें :  ACB की कार्रवाई, रिश्वत लेता ग्रामीण विकास विभाग का जे.ई. रंगे हाथों गिरफ्तार

विशेष दस्ते ने इस अभियान की शुरूआत नगर स्थित शेर-ए-कश्मीर पुल से की, जहां पर विभागीय दस्ते ने बड़े दुकानदारों के बिल देखे और बिल का भुगतान न करने वालों से मौके पर बिल भी वसूला। वहीं बिल न भरने वालों के कनैक्शन भी काटे। इस दौरान विभागीय दस्ते ने कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बिजली के लोड को रिवाइज भी किया। विशेष दस्ते ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के दौरान 2 दर्जन से अधिक अवैध बिजली के कनैक्शन काटे। 

यह भी पढ़ें :  लोकसभा चुनावों को लेकर Printers और Publishers को जारी हुए दिशा-निर्देश, पढ़ें

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से बिजली विभाग द्वारा जिले भर में विशेष अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 100 से अधिक अवैध कनैक्शन काटे गए हैं, जबकि 10 लाख के करीब राजस्व भी एकत्रित किया गया है। आने वाले दिनों में इस अभियान में और तेजी लाई जाएगी।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News