J&K: नए साल के पहले दिन शहर में कोहरे की चादर, बर्फबारी न होने से पर्यटक मायूस
Thursday, Jan 01, 2026-04:45 PM (IST)
ऊधमपुर (रमेश): नववर्ष के पहले ही दिन ऊधमपुर नगर घने कोहरे की चपेट में रहा। सुबह करीब चार बजे से छाए कोहरे के कारण शहर में दृश्यता काफी कम हो गई, जो लगभग 10 बजे तक बनी रही। हालात ऐसे थे कि वाहन चालकों को लाइटें जलाकर बेहद धीमी गति से सफर करना पड़ा।
करीब 10 बजे के आसपास कोहरा छंटा, लेकिन आसमान में बादल छाए रहे। इसके साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई, जिससे ठंड में और इजाफा हो गया। अचानक बढ़ी ठंड से आम जनजीवन प्रभावित रहा।
उधर, प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पटनीटॉप में बर्फबारी न होने से पर्यटकों में निराशा देखी गई। बर्फबारी की उम्मीद में पहुंचे सैलानी मायूस नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
