J&K: जिले में डेंगू ने मचाया कहर, चौंकाने वाली रिपोर्ट आई सामने
Tuesday, Nov 25, 2025-02:34 PM (IST)
कठुआ : जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है। मौसम में बदलाव के बाद भी जिला में डेंगू मच्छर का प्रकोप भले ही अभी जारी है, लेकिन अब पीड़ित जल्द स्वस्थ हो रहे हैं, जिससे सक्रिय पाजिटिवों की संख्या अब जिला में 36 रह गई है और अब कुल पाजिटिव हुए 888 पीड़ितों में से 811 स्वस्थ हो चुके हैं। इस आंकड़े से पता चलता है कि डेंगू भले ही बीच-बीच में डंक मार रहा है, लेकिन अब उसका डंक पहले जैसा प्रभावी नहीं रहा है, जोकि बदलते मौसम के कारण ऐसा माना जा रहा है।
अगर जारी प्रकोप की बात करें तो अभी भी डेंगू मच्छर डंक मार रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों में गत दिवस भी 5 लोगों को डेंगू ने डंक मारा, जिससे जिला में अब तक कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या 888 पहुंच चुकी है, जो गत 10 नवंबर को 820 थी। यानि बीते 13 दिनों में डेंगू मच्छर ने 68 और लोगों को डंक मारा है। जिसमें एक की मौत भी हुई है। इस आंकड़े से साफ है कि मौसम के बदलाव के बाद भी डेंगू का प्रकोप पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है लेकिन अब धीरे-धीरे खत्म होने की उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि जो लोग पीड़ित हो रहे हैं, वो तेजी से स्वस्थ होने लगे हैं। इसी के चलते अब कुल 36 सक्रिय डेंगू पाजिटिव रह गए हैं, जोकि डेंगू प्रकोप से राहत कही जा सकती है।
गत दिवस जो नए डेंगू पीड़ित पाए गए, वो कालीबड़ी, तारानगर, पंदराड़, लच्छीपुर और बिलावर क्षेत्र से ही हैं। अब तक डेंगू के सबसे ज्यादा 426 पीड़ित कठुआ शहर से पाए गए हैं। जबकि 352 शहर के आसपास ग्रामीण क्षेत्र में पीड़ित हुए हैं। इसी तरह हीरानगर से कुल 68, बिलावर से 20, बसोहली से 6 और बनी से 12 लोग पीड़ित हुए हैं। उपरोक्त आंकड़ों में सबसे ज्यादा प्रकोप हर साल की तरह कठुआ शहर में ही है। जिला के सी.एम.ओ. डॉ. विजय रैना का कहना है कि डेंगू से लोगों को अब अगले महीने तक राहत मिल सकती है, क्योंकि मौसम में बदलाव होने से डेंगू का प्रकोप भी कम होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
