तापमान में गिरावट से Dengue के मामलों में कमी, इतने नए केस आए सामने
Friday, Nov 15, 2024-07:38 PM (IST)
जम्मू : जम्मू संभाग में हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान में 3 से 5 डिग्री सैल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा रही है। तापमान में कमी के कारण डेंगू के नए मामलों की संख्या में भी कमी दिखाई दे रही है। वहीं स्टेट मलेरियालॉजिस्ट डॉ. डी.जे. रैना के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और कमी होगी जिससे डेंगू मच्छरों की भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि 11 नवम्बर को 128 मामले सामने आए थे और 12 नवम्बर को 90, 13 नवम्बर को 84 मामले और आज 60 मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े नए मामलों की निरंतर आ रही कमी को दर्शा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K में झिड़ी मेले का आगाज, तो वहीं कार सवार ने दिव्यांग को कुचला, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
पिछले 24 घंटों में संभाग से 60 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 7 बच्चे, 26 पुरुष और 27 महिलाएं शामिल हैं। अभी तक कुल 31910 संदिग्ध मामलों की जांच की गई जिनमें से 6128 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जिलेवार बात करें तो डेंगू के 41 नए मामले केवल जम्मू से ही हैं। वहीं साम्बा से 2, कठुआ से 10, ऊधमपुर से 5, रामबन से 1 और बाहरी राज्य के 1 व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है। आज रियासी, राजौरी, पुंछ, डोडा और किश्तवाड़ जिले से डेंगू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। आज 4 डेंगू रोगियों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा और एक डेंगू रोगी स्वस्थ हो कर अपने घर लौटा। इस वर्ष 493 रोगियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है जिसमें से 403 को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। इस वर्ष केवल एक महिला डेंगू रोगी की मृत्यु हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here