Kathua में जानलेवा बीमारी का कहर जारी, नए मामले सामने आने से हड़कंप
Saturday, Oct 25, 2025-12:03 PM (IST)
कठुआ (राकेश) : जिला में डेंगू मच्छर के लोगों को डंक मारने का क्रम लगातार जारी है। शुक्रवार जिले में 12 और लोगों को डेंगू मच्छर ने डंक मारा। जिला में अब तक डेंगू मच्छर 646 लोगों को डंक मार चुका है। इसमें से 505 डेंगू पीड़ित होने के बाद स्वस्थ भी हो चुके हैं,जोकि एक राहत की बात है, लेकिन 116 अभी भी जिला में अलग-अलग स्थानों पर पाजिटिव हैं, जो स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में अपना इलाज करा रहे हैं।
नए 12 पीड़ितों में 9 ऐसे पीड़ित हैं, जो पहले पाजिटिव होने के बाद स्वस्थ हुए और अब दोबारा टैस्ट पाजिटिव पाए गए हैं। ये प्रकोप कम होने की बजाय अभी जारी है। कुछ पीड़ित स्वस्थ होने के बाद बार-बार पाजिटिव हो रहे हैं, जोकि चिंता का विषय है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग रैपिड टैस्ट भी करा रहा है, जो अभी तक 99 किए जा चुके हैं, इसमें से 93 स्वस्थ हुए हैं। हालांकि रैपिड टैस्ट में पाए गए पाजिटिव में 4 सक्रिय पाजिटिव हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
