निजी कोचिंग संस्थानों को लेकर DC Jammu ने जारी किए निर्देश

Thursday, Aug 01, 2024-07:21 PM (IST)

जम्मू: जम्मू क्षेत्र के सभी 10 जिलों में अधिकारियों ने निजी कोचिंग संस्थानों की कार्यप्रणाली और सुरक्षा पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए जिला स्तरीय समितियों का गठन किया है। जिले के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू डीविजनल कमीश्नर रमेश कुमार ने संबंधित जिलों के अतिरिक्त उपायुक्तों की अध्यक्षता में समितियों के गठन का आदेश दिया है और उन्हें सात दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ेंः जरूरी खबर: श्रीनगर Airport पर पार्किंग करने वाले हो जाएं सावधान, नई प्रणाली हो रही शुरू

जांच का आदेश ऐसे समय आया है जब कुछ दिन पहले दिल्ली के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में हादसा हुआ था। 27 जुलाई को मध्य दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर में कोचिंग संस्थान रोज आईएएस स्टडी सर्कल बिल्डिंग के भूतल पुस्तकालय में भारी बारिश के कारण पानी भर जाने से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के तीन उम्मीदवारों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि कमेटियों को अपने-अपने जिलों में चल रहे सभी कोचिंग संस्थानों का दौरा कर निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। डीविजनल कमीश्नर ने कहा कि समिति पर्याप्त सुरक्षा सुविधाओं, भवन मानदंडों और मानकों के अनुपालन, अग्निशमन प्रणाली, स्थान, सीसीटीवी और आपातकालीन निकास के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण मापदंडों के लिए कोचिंग संस्थानों का आंकलन करेगी।

ये भी पढ़ेंः Kalakot Search operation: गोला-बारूद व विस्फोटकों की बड़ी खेप बरामद


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News