डर के साए में जी रहे कश्मीर के इस इलाके के लोग, प्रशासन से की अपील

Thursday, Jun 13, 2024-12:47 PM (IST)

सोपोर(मीर आफताब): उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के महराजपोरा सोपोर इलाके के निवासियों ने बिजली विकास विभाग (पी.डी.डी.) से अपने इलाके में क्षतिग्रस्त बिजली के खंभों को बदलने की अपील की है।

यह भी पढ़ें :  Doda Terror Attack : पुलिस ने जारी किए 4 आतंकियों के स्कैच, रखा लाखों का नकद इनाम

स्थानीय लोगों ने मीडिया से बात करते हुए सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए जर्जर खंभों और ढीले तारों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा होने की चिंता जताई। उन्होंने विभाग से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुराने खंभों और तारों को बदलने का भी आग्रह किया।

यह भी पढ़ें :  Breaking News : यात्रियों से भरी मिनी बस पलटी, 2 ने तोड़ा दम, 15 घायल

निवासियों ने रिप्लेसमेंट प्रक्रिया में तेजी लाने और किसी दुर्घटना से पहले उनकी शिकायतों का समाधान करने के लिए ए.डी.सी. सोपोर एस.ए. रैना और संबंधित ए.ए.ई. सोपोर से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पी.डी.डी. के उच्च अधिकारियों से इस मुद्दे को हल करने में व्यक्तिगत रुचि लेने की भी अपील की है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News