पानी की कमी से सूख रही फसलें, किसानों ने किया रोष प्रदर्शन

6/28/2024 10:02:18 AM

जम्मू(रविंदर): जम्मू के आर.एस. पुरा क्षेत्र में इन दोनों किसान धान की रोपाई के कार्य में जुटे हुए हैं मगर पानी की कमी के चलते फसल लगाने में किसानों को काफी दिकक्तों का सामना कर रहा है।

यह भी पढ़ें :  गुर्रा गुर्रा कर रोया Water Tank में फंसा भालू, Wildlife Department ने शुरू किया Rescue ऑपरेशन

दरअसल, कई जगहों पर फसल सूख रही है इसलिए किसानों ने नहरी पानी न मिलने पर भी रोष प्रकट किया। पंजाब केसरी की टीम ने मौके पर जाकर किसानों को पेश आ रही सिंचाई समस्या के बारे में जानकारी ली। इस दौरान किसानों ने बताया कि उनकी फसलें सूख रही हैं। उन्हें सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है जिसके चलते फसलें खराब हो रही हैं और उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि आर.एस. पुरा क्षेत्र के खुशबूदार बासमती चावल देश-विदेश में प्रसिद्ध माने जाते हैं। ऐसे में किसानों को पेश आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News