क्रिकेटर शिखर ने की Kashmir की खूबसूरती की तारीफ, कहा कि डल झील में शिकारावालों के पास अद्भुत हुनर ​

Friday, Oct 11, 2024-06:17 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने शुक्रवार को कश्मीर की मनमोहक खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा कि वे डल झील में शिकारावालों के मोल-तोल के हुनर ​​से प्रभावित हैं।

उन्होंने बताया कि वे कल रात डल झील घूमने गए थे और वहां का नजारा अद्भुत था। उन्होंने कहा, "मैं यहां की प्रकृति और हाउसबोट पर स्थानीय विक्रेताओं के मोल-तोल के हुनर ​​से बहुत प्रभावित हुआ।"

उन्होंने कहा कि शिकारावालों के पास कमाल की मार्केटिंग हुनर ​​है और वे इससे बहुत प्रभावित हुए क्योंकि उन्होंने उन्हें अपने उत्पाद खरीदने के लिए पूरी तरह से राजी कर लिया। उन्होंने कहा, "लोगों ने बहुत प्यार दिखाया और यहां का माहौल शांत रहा। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में यहां और भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले जाएंगे।"

ये भी पढ़ेंः  J-K Top-10: NC को मिला एक और Party का समर्थन, तो वहीं Kashmir में भालू दिखने से लोगों में दहशत, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

दिल्ली के रहने वाले और क्रिकेट से अपने पुराने लगाव के बारे में बात करते हुए शिखर ने कहा कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट उच्च गुणवत्ता वाला क्रिकेट है और दिग्गज खिलाड़ी इस खेल को खेल रहे हैं।

 धवन कहते हैं, "हर किसी में कड़ी मेहनत करने का जोश और उत्साह होना चाहिए और मैंने वही किया। मैं श्रीनगर में खेलने और कश्मीर के लोगों का मनोरंजन करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैंने जम्मू-कश्मीर के साथ बहुत खेला है और मेरे रिश्तेदार भी जम्मू में रहते हैं और यह अहसास अद्भुत रहा है।"

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News