देश की हाई सिक्योरिटी जेल में काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट की दबिश, मचा हड़कंप

Wednesday, Nov 19, 2025-06:51 PM (IST)

जम्मू  :  दिल्ली बम धमाकों के तार जम्मू-कश्मीर से जुड़े होने के चलते पुलिस व विभिन्न सुरक्षा एजैंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंट इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने बुधवार सुबह जम्मू की उच्च सुरक्षा वाली कोट भजवाल जेल में छापेमारी की। अधिकारियों के अनुसार जम्मू के कोट भलवाल क्षेत्र में स्थित केंद्रीय जेल में बुधवार सुबह टीम ने पहुंच कर यहां बंद आतंकवादियों की डिटेल ली। 

गौरतलब है कि इस हाई सुरक्षा जेल में कुख्यात अपराधियों सहित कट्टर पाकिस्तानी व स्थानीय आतंकवादी बंद हैं। सूत्रों की मानें तो जेल के अंदर से कथित तौर पर चलाए जा रहे आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए यह छापेमारी की गई है। गौरतलब है कि 10 नवम्बर को दिल्ली के लाल किले के समीप कार में हुए विस्फोट के बाद मामले में सफेदपोश डाक्टरों के एक समूह की गिरफ्तारी होने से सुरक्षा एजैंसियां पूरी तरह से अलर्ट हो चुकी हैं। यह भी माना जा रहा है कि कोट भलवाल जेल में छापेमारी भी आतंकियों के नेटवर्क को खत्म करने के उद्देश्य से की गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News