J&K में शीत लहर का कहर, कश्मीर और लद्दाख में जमने लगे झरने, जानें आपके शहर का हाल

Monday, Jan 12, 2026-02:19 PM (IST)

श्रीनगर  ( मीर आफताब ) :  सोमवार को कश्मीर क्षेत्र में कड़ाके की ठंड जारी रही, जिससे ज़्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे चला गया। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि काजीगुंड और कुपवाड़ा में क्रमशः माइनस 3.6°C और माइनस 3.7°C दर्ज किया गया। कश्मीर मौसम विभाग के अनुसार, पहलगाम और गुलमर्ग में माइनस 3.4°C, और शोपियां और पुलवामा में माइनस 5.2°C और माइनस 6.5°C दर्ज किया गया।

अनंतनाग और जेथन रफीआबाद जैसे अन्य क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस 3.9°C और माइनस 4.5°C दर्ज किया गया, जबकि गांदरबल और कुलगाम में तापमान थोड़ा ज़्यादा यानी माइनस 1.4°C और माइनस 1.6°C रहा।

PunjabKesari

PunjabKesari

जम्मू क्षेत्र में, कई शहरों में तापमान फ्रीजिंग पॉइंट के करीब रहा

भद्रवाह में माइनस 1.2°C दर्ज किया गया, जबकि सांबा, राजौरी और उधमपुर में न्यूनतम तापमान क्रमशः 0.7°C, 0.8°C और 1.2°C रहा। जम्मू शहर में 3.4°C, कटरा में 5.0°C और किश्तवाड़ में 6.1°C दर्ज किया गया।

लद्दाख में भी कड़ाके की ठंड जारी रही, जिसमें हानले में सबसे कम तापमान माइनस 15.0°C दर्ज किया गया। लेह और कारगिल में माइनस 10.8°C और माइनस 9.3°C दर्ज किया गया, जबकि नुब्रा घाटी में माइनस 8.4°C रहा।

अधिकारियों ने निवासियों, खासकर ऊंचे पहाड़ी इलाकों में रहने वालों को ठंड की लहर से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है, जिसके अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News