जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : Code of Conduct लागू होने के बाद सख्त प्रशासन, लिया यह Action
Thursday, Aug 22, 2024-11:14 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर निर्वाचन विभाग ने केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा के 72 घंटों में 28,000 से अधिक बैनर-पोस्टर हटाए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 16 अगस्त को विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में आदर्श आचार संहिता (एम.सी.सी.) के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश जारी किए थे। इसके बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) पी.के. पोल ने विभाग की प्रवर्तन शाखा को निर्देश दिया कि सरकारी संपत्तियों और अन्य पर दीवारों लिखे विज्ञापन, पोस्टर और बैनर को तुरंत हटा दिया जाए।
यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव : ‘अपनी पार्टी’ ने उम्मीदवारों की पहली List की जारी, पढ़ें कौन खड़ा है किस सीट से
सी.ई.ओ. कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रवर्तन शाखा ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चुनाव की घोषणा के 72 घंटों के अंदर जम्मू-कश्मीर में कुल 28,636 बैनर, पोस्टर व अन्य हटा दिए। बयान में कहा गया है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एम.सी.सी. प्रतिबंधित अवधि के दौरान सरकारी खजाने के खर्च पर कोई भी राजनीतिक विज्ञापन सरकारी, सार्वजनिक और निजी संपत्तियों पर प्रमुखता से प्रदर्शित न हो।
यह भी पढ़ें : संपन्न हुई अमरनाथ यात्रा, इतने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, जानें कितने सालों का टूटा रिकॉर्ड
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here