Pahalgam Attack: रोहिंग्या और बांग्लादेशी को लेकर CM योगी ने दिया सख्त आदेश, पढ़ें...
Tuesday, Apr 29, 2025-07:34 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पहलगाम आतंकी हमले देश भर में माहौल तनावपूर्ण होता जा रहा है। जहां पाकिस्तान टूरिस्ट को भारत सरकार ने वापस जाने के लिए कह दिया है वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने पाकिस्तानियों के निष्कासन के बाद अब बड़ा कदम उठाया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करने का फैसला लिया है।
बता दें कि, जम्मू कश्मीर पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। भारत सरकार के फैसले के बाद UP की योगी सरकार ने महज 48 घंटे के अंदर ही सभी पाकिस्तानियों को वापस भेज दिया है। अब योगी सरकार की नजर यूपी में रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को टारगेट कर रही है। यूपी सरकार ने सभी जिलों के एसपी को अगले 2 दिनों तक बांग्लादेशी और रोहिंग्या की पहचान करने के आदेश जारी किए हैं। इनकी पहचान होने के तुरन्त बाद बड़ी कार्रवाई की जाएगी। अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या पर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि, भाजपा नेता यूपी में बांग्लादेशियों को अवैध घुसपैठ करने का मुद्दा पहले भी उठाते रहे हैं। इसी बीच पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर एक्शन बाद योगी सरकार ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या की पहचान का फैसला किया है।