Breaking News : Rajouri पहुंचे CM Omar, पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर किया यह वादा

Tuesday, Jan 21, 2025-04:05 PM (IST)

राजौरी(शिवम बक्शी): जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को राजौरी जिले के बदहाल गांव का दौरा किया। बता दें कि यहां लगभग 50 दिनों में 17 लोगों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।

यह भी पढ़ेंः J&K : शोरूम मालिक हो जाएं Alert, जारी हो गई यह Warning

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार इस मामले की गहन जांच कर रही है और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री ने गांव में स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद प्रदान करने का वादा किया।

यह भी पढ़ेंः Sopore Encounter को लेकर बोले IGP Kashmir, दी यह Update

गौरतलब है कि बदहाल गांव में हाल के दिनों में 17 लोगों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने अब तक मौत के कारणों का पता नहीं लगाया है, लेकिन मामले की जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित कर दी गई है।

यह भी पढ़ेंः Kashmir Breaking : ताजा Snowfall के बाद बंद किए गए ये Roads

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News