J&K: नियमों की उड़ रही धज्जियां, शहर का बस स्टैंड बना ‘कूड़ाघर’

Friday, Oct 10, 2025-08:57 PM (IST)

राजौरी (अमीत शर्मा): राजौरी नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। हाल ही में हुए प्रदर्शन और भूख हड़ताल के बावजूद नगर और बेला बस स्टैंड में कूड़े का अंबार लगा हुआ है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि राजौरी बस स्टैंड अब पूरी तरह ‘कूड़ाघर’ में तब्दील हो गया है।

नगर परिषद की लापरवाही यहीं खत्म नहीं होती। बताया जा रहा है कि यह स्थिति 2017 में राजौरी जिला अदालत द्वारा दिए गए आदेशों के स्पष्ट उल्लंघन में है। इतना ही नहीं, जम्मू हाईकोर्ट के निर्देशों को भी नगर परिषद द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे प्रशासनिक असंवेदनशीलता और कानून की अनदेखी साफ झलकती है।

PunjabKesari

स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारी जनता की समस्याओं के प्रति पूरी तरह उदासीन हैं और अपने मनमाने रवैये से कार्य कर रहे हैं। लगातार शिकायतों और आंदोलनों के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है, जिससे नागरिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

जनता का आक्रोश और मांगें:

  1. बस स्टैंड और नगर क्षेत्र से कूड़े की तत्काल सफाई
  2. अदालतों के आदेशों का सख्ती से पालन
  3. दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई
  4. नगर परिषद की कार्यप्रणाली की जांच

जनता ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं निकाला गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News