EVM पर राहुल गांधी के बयान पर भड़के चुघ, साधे तीखे निशाने, खबर में पढ़ें क्या बोले चुघ

Wednesday, Jun 19, 2024-01:58 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर ( मीर आफताब ) : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का ईवीएम पर सवाल उठाना उनकी हताशा को दर्शाता है। उन्होंने कहा है कि ये लोग दूसरे देशों के इशारों पर काम करके देश को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट के निर्देशानुसार ईवीएम का ट्रायल सभी देख चुके हैं । उन्होंने कहा कि राहुल गांधा के ईवीएम को लेकर ऐसी बात करना उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना व कर्नाटका में ईवीएम सरकार बनाए तो ठीक है, लेकिन जहां हार मिले वहां पर ईवीएम पर उंगलियां उठाई जा रही है।

ये भी पढ़ेंः   Bandipora में आगजनी की बड़ी घटना, रात भर लगी आग ने ईद की खुशियों को राख में बदला

उन्होंने कॉन्ग्रेस पर आरोप लगानते हुए कहा कि भारत में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेशी शक्तियों का खिलौना हैं जो इस शडयंत्र में सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम पर संदेह करना ठीक नहीं है, ईवीएम के ट्रायल पर कई पार्टियों के इंजीनियर्ज व आईटी वाले भी मोहर लगा चुके हैं। 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News