J&K के इस इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की खबर, Alert पर पुलिस प्रशासन
Sunday, Jul 14, 2024-01:00 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_7image_12_55_252977496dgdfsdfsdf.jpg)
सांबा ( अजय ) : जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानसर मोड़ पर सुरक्षा कड़ी करते हुए नाकों को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है। देर रात जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने सुरक्षा कड़ी करते हुए रात के नाके अलर्ट करते हुए हर आने-जाने वाली गाड़ी की गहनता से जांच की और उसके बाद ही उन्हें आगे छोड़ा।
ये भी पढ़ेंः Kashmir में भयानक आग का मंजर, धू-धूकर जले 8 आशियाने, दिल दहलवाने वाली तस्वीरें आई सामने
अपको बता दें कि पिछ्ले कुछ दिनों में जम्मू संभाग में जो हालात बने, जिस तरह से आतंकी गतिविधियां बड़ीं, जिसके चलते सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, हर इलाका सुरक्षाबलों द्वारा चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है, अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग तक चौकसी बड़ा दी गई है ताकि नापाक मंसूबों को रोका जा सके।