सेंट्रल यूनिवर्सिटी कश्मीर के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, प्रशासन पर लगाए ये आरोप

Tuesday, Jul 02, 2024-03:37 PM (IST)

गांदरबल(मीर आफताब): केंद्रीय विश्वविद्यालय कश्मीर के छात्रों ने तुलमुल्ला परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी की ओर से उनसे वार्षिक फीस बहुत अधिक वसूली जा रही है। इसी के रोष के चलते उन्होने मौके पर जमकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने परिसर में घटिया इंफ्रास्ट्रक्चर का भी आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें :  पंजाब से मां वैष्णो देवी जा रही श्रद्धालुओं की बस पर जम्मू में Action, जानें क्या है पूरा मामला

छात्रों ने दावा किया कि उनकी फीस पिछले साल के मुकाबले दोगुनी हो गई है। इससे कई छात्रों और उनके परिवारों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उन्होंने बोझ को कम करने के लिए फीस में तुरंत कमी करने की मांग की। वहीं परिसर के इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित मुद्दों का भी समाधान करने को कहा।

यह भी पढ़ें :  J&K Breaking: सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News