Revenue Record में बड़ा Scam, क्राइम ब्रांच कश्मीर ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Monday, Jul 28, 2025-12:37 PM (IST)

श्रीनगर : आर्थिक अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच कश्मीर) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच कश्मीर ने भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी, फर्जी म्यूटेशन और राजस्व अभिलेखों में अवैध हेरफेर के मामले में 7 में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुख्ता सबूतों पर आधारित विस्तृत जांच के बाद की गई।
क्राइम ब्रांच के प्रवक्ता के अनुसार, "एफआईआर नंबर 14/2025, धारा 167, 420, 120-बी आरपीसी एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2006 की धारा 5(2) के तहत 09.07.2025 को दर्ज की गई थी। इसमें 7 लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें 2 राजस्व अधिकारी भी शामिल हैं।" जांच में सामने आया कि आरोपी संगठित तरीके से काम कर रहे थे और उन्होंने जिला श्रीनगर और बडगाम में निर्दोष लोगों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रियाज अहमद भट पुत्र गुलाम मोहम्मद भट निवासी नौगाम श्रीनगर, मोहम्मद शफी लोन उर्फ शैफ चीनी पुत्र अब्दुल अहद लोन निवासी मकान नंबर 187 सेक्टर-बी, पीरबाग श्रीनगर, शहनवाज अहमद राथर पुत्र नूर मोहम्मद राथर निवासी पदशाही बाग श्रीनगर और शबीर अहमद वानी पुत्र मोहम्मद इस्माइल वानी निवासी बगंदर लसजन के रूप में हुई है।
वहीं फरार आरोपियों में मुख्य आरोपी नुसरत अजीज पुत्री अब्दुल अजीज लोन निवासी गुरेज (वर्तमान पता: मेहजूर नगर श्रीनगर, तहसीलदार) ने जमानत के लिए आवेदन किया था, लेकिन एंटी-करप्शन जज श्रीनगर की अदालत ने उसे खारिज कर दिया। इसके बाद से वह फरार है और गिरफ्तारी से बच रही है। वह पहले से ही 4 अन्य एफआईआर (2 क्राइम ब्रांच कश्मीर और 2 एसीबी कश्मीर में दर्ज) मामलों में नामजद है। इसके अलावा आशिक अली पुत्र गुलाम रसूल खान निवासी पनर जागीर (पूर्व पटवारी बलहामा श्रीनगर) और शमीमा अख्तर पत्नी मोहम्मद शफी लोन निवासी गूरीपोरा रावलपोरा भी फरार हैं। पुलिस इन्हें जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here