J&K में बारिश का कहर: भूस्खलन से ढही पशुशाला, कई मवेशियों की मौ/त
Tuesday, Aug 12, 2025-05:50 PM (IST)

पुंछ (धनुज शर्मा): मंगलवार तड़के से ज़िले में जारी भारी वर्षा ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जगह-जगह पानी भरने और रास्तों के बंद होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच उपमंडल मेंढर के कई क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाओं ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
कल्लरमोड़ा क्षेत्र में भूस्खलन के कारण रफ़ीक़ आज़म ख़ान पुत्र बदर हुसैन ख़ान की पशुशाला पूरी तरह ढह गई। इस हादसे में पशुशाला के अंदर मौजूद मवेशियों की मौत हो गई, जिससे परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। घटना के बाद स्थानीय निवासियों और पशु मालिकों ने घटनास्थल पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एक निजी कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाज़ी की और प्रभावित परिवार को मुआवज़ा देने की मांग की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here