रिंग रोड पर घटा एक और Accident, लुधियाना जा रहे परिवार की कार हुई हादसे का शिकार

Wednesday, Mar 27, 2024-12:16 PM (IST)

सांबा(अजय): रिंग रोड पर लगातार हादसे हो रहे हैं। इसी कड़ी में राया मोड़ से बिशनाह के बीच गांव पृथ्वीपुरू के समीप मंगलवार देर शाम गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कार खेतों में जा घुसी। 

यह भी पढ़ें :  घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर, बस यूनियन ने किया चक्का जाम

बताया जा रहा है कि चार लोग सवार होकर लुधियाना मीरा साहिब की तरफ जा रहे थे कि कार चालक का संतुलन बिगड़ने से कार सीधा खेतों में जा पहुंची। बाद में मशीन की सहायता से कार को बाहर निकाला गया।
 


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News