J&K: नशा तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, दो मामलों में मिली सफलता

Tuesday, Oct 07, 2025-08:14 PM (IST)

राजौरी (शिवम बक्शी): राजौरी पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में दो अलग-अलग मामलों में सफलता हासिल की है। पहले मामले में, राजौरी थाना पुलिस ने सलानी क्षेत्र में एक व्यक्ति को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। पुलिस टीम रूटीन पेट्रोलिंग पर थी, तभी नई बस स्टैंड सलानी के पास एक संदिग्ध वाहन (नंबर CH01BC-2071) खड़ा मिला। 

वाहन में बैठे व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान संदिग्ध व्यवहार किया। उसकी पहचान मोहम्मद लकीब, पुत्र मोहम्मद इकबाल, निवासी ठंडी कासी, राजौरी के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से लगभग 6 ग्राम हेरोइन जैसी नशीली दवा बरामद की गई।

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर नंबर 503/2025 दर्ज कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/22 के तहत गिरफ्तार किया है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नशा कहां से लाया गया और इसमें कौन-कौन शामिल है।

दूसरे मामले में, बुढ़ाल पुलिस ने कुख्यात ड्रग तस्कर शोएब अख्तर, पुत्र मोहम्मद अनवर, निवासी दराज, तहसील कोटरांका को PITNDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। शोएब कई बार नशा तस्करी में पकड़ा जा चुका है और लगातार इस गैरकानूनी काम में शामिल था।

लगातार अपराधों को देखते हुए अधिकारियों ने उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी के आदेश जारी किए। अब उसे जम्मू जेल भेज दिया गया है। राजौरी पुलिस ने बताया कि ये कार्रवाइयाँ जिले में चल रहे नशा विरोधी अभियान का हिस्सा हैं। पुलिस का कहना है कि उनका उद्देश्य नशे की तस्करी को रोकना और युवाओं को इसकी लत से बचाना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News