अगर आप भी करते हैं बसों में सफर तो पहले पढ़ लें यह खबर
Saturday, Jul 20, 2024-12:09 PM (IST)
अखनूर(रोहित मिश्रा): अखनूर के गांव खोड़ के म्युनिसिपालिटी एरिया के न्यू बस स्टैंड में बने बाथरूम की हालत खस्ता होने पर लोगों ने लगाए प्रशासन पर संगीन आरोप लगाए। लोगों का कहना है कि म्युनिसिपालिटी एरिया के न्यू बस स्टैंड में बने बाथरूम में तकरीबन 10.30 लाख रुपए खर्च किए गए थे जब यह म्युनिसिपालिटी खोड़ द्वारा बनाया गया था। लेकिन प्रशासन द्वारा इसकी देखभाल न करने पर गरीब जनता के टैक्स का पैसा वेस्ट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : बाबा बर्फानी के दर्शन कर वापस लौट रहा था यात्री, रास्ते में तोड़ा दम
यहां पर म्युनिसिपालिटी द्वारा कोई साफ-सफाई नहीं की जाती और यह नशे का अड्डा बन चुका है। जगह-जगह शराब की बोतलें बिखरी पड़ी हुई हैं। घनी झाड़ियां बनी हुई हैं। इस बाथरूम के दरवाजे, टाइल्स सब टूट चुके हैं और जगह-जगह गंदगी पसरी पड़ी हुई है। लोगों का कहना है कि वे एस.डी.एम. खोड़ से अपील करते हैं कि इस ओर ध्यान दिया जाए। इस बाथरूम की हालत को सुधारा जाए ताकि उनके टैक्स का पैसा बर्बाद ना हो।
यह भी पढ़ें : Central University के पास बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस जवान तैनात